“ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस के लिए मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग” पर व्याख्यान
ग्रेटर नोएडा : आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज ग्रेटर नोएडा में को “ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस के लिए मशीन लर्निग के अनुप्रयोग’’ पर विशेषज्ञ आयशा तोबा खान, सहायक प्रोफेसर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।
अपने व्याख्यान में आयशा तोबा खान ने कहा कि वास्तविक समय में एकल-परीक्षण डेटा का विश्लेषण करते समय ईईजी में उच्च परिवर्तनशीलता की भरपाई के लिए मशीन सीखने के तरीके एक उत्कृष्ट विकल्प हैं। यह पेपर कुशल ईईजी-आधारित मष्तिक कंप्यूटर इंटरफेसिंग (बीसीआई) और मानसिक स्थित निगरानी अनुप्रयोगों के लिए प्रीप्रोसिंसिग और वर्गीकरण तकनीकों की संक्षिप्त समीक्षा करता है। बीसीआई, एचएमआई का एक विशेष वर्ग है और अब तक उन लोगों के लिए संचार माध्यम के रूप में अध्ययन किया गया है, जिसके पास मांसपेशियों की गतिविधि का कम या काई स्वैच्छिक नियंत्रण नही है। इसका उपयोग रोबोटिक्स के उपकरण, कृत्रिम हाथ व्हीलचेयर, न्यूरोलोजी और रोबोटिक्स हथियार बनाने के लिए होता है।
कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष डा0 दिनेश चंदा एवं सभी शिक्षकगण व इलैक्ट्रानिक क्मयूनिकेशन विभाग के सभी विद्यार्थियों उपस्थित रहें।