चोरी के आरोप में मां बेटा गिरफ्तार
नोएडा यहां की फेस टू पुलिस ने चोरी के आरोप में मां बेटों को गिरफ्तार किया है। बेटे ने कुछ दिन पहले उस घर से आभूषण की चोरी की थी जहां वह नौकरी करता था। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति– दिनांक 16.04.2019 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को फेस 2 बस स्टैण्ड नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अजय द्वारा दिनांक 22.12.2018 को सैक्टर 93 नोएडा में गहनों की चोरी की गयी थी जहां अभियुक्त नौकरी करता था। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 2 में मु0अ0स0 875/18 धारा 381 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त व उसकी माता के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण कीमत लगभग 05 लाख रूपये बरामद किये गये है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. अजय राघव पुत्र महेश नि0 ग्राम दानगढ थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर।
2. श्रीमति रतनेश पत्नी महेश नि0 ग्राम दनगढ थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर।
*अभियोग का विवरणः-*
1. मु0अ0सं0 875/19 धारा 381/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर ।
*बरामदगी -ः*
1. 04 सोने की बैंगल
2. 01 सोने की मटर माला
3. 01 सोने का गले का चैनसैट विद पल
4. 01 सोने का पाउण्ड सैट
5. 01 सोने का रिंग सैट
*मीडिया सैल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*