शारदा विश्वविद्यालय : “4 इंटरनेशनल डेंटल स्टूडेंट कांग्रेस 2019 कनेक्सॉन” का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, इंडियन एसोसिएशन ऑफ डेंटल स्टूडेंट और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ डेंटल ने संयुक्त रूप से “4 इंटरनेशनल डेंटल स्टूडेंट कांग्रेस 2019 कनेक्सॉन “का कार्यक्रम आयोजित किया.

तीन दिन (12 से 14 अप्रैल 2019 )तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अतिथि व्याख्यान, शोध पत्र, पेपर और पोस्टर प्रस्तुति, दंत ओलंपिक, दंत प्रश्नोत्तरी, और प्रीकांफ्रेंस वर्कशॉप पाठ्यक्रम कई तरह के प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमे 600 से अधिक पंजीकरण किया .इस कार्यक्रम ने कौशल और अनुभवी युवा दंत चिकित्सकों और दंत चिकित्सा पेशेवरों के ज्ञान को बढ़ाने का बहुत अच्छा अवसर प्रदान किया .दुनिया भर के 6 अंतराष्ट्रीय मुख्य वक्ता और 21 राष्ट्रीय वक्ता इस में भाग लिया । सम्मेलन डेंटल प्रोफेशनल, पुरष्कारो की सबसे बड़ी प्रदर्शनी की मेजबानी भी की . जिसमे डेंटल सर्जन, डेंटल छात्र और विभिन्न श्रेणियों के डेंटल प्रोफेशनल को सम्मानित किया.
पहले दिन बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) कार्यशाला प्रायोजित की जिसमे मैक्स अस्पताल के डॉ। गौरव, डॉ.वनिता ने पुस्तिकाएं प्रदान कीं और उच्च गुणवत्ता वाले सीपीआर का प्रदर्शन किया,इम्प्लांट वर्कशॉप जिसका संचालन डॉ अनुज ठाकुर ने किया जिसमें पंजीकृत सदस्यों में से प्रत्येक को कम से कम एक इम्प्लांट को अनिवार्य मॉडल द्वारा प्रदान करने का मौका दिया गया,CBCT कार्यशाला जिसका संचालन पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ.अभिषेक दुबे ने किया, जो कि पायनियर स्कैन इमेजिंग सेंटर, कानपुर के निदेशक है .

कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि डॉ. महेश वर्मा (डीन और प्रिंसिपल मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट डेंटल साइंसेज) और डॉ.सुधीर कपूर, अध्यक्ष यूपी डेंटल कॉउन्सिल थे .डॉ। महेश वर्मा ने छात्रों को अपने पेशे को अपनी मजबूरी नहीं, जुनून बनाने के लिए प्रेरित किया.डॉ। सुधीर कपूर ने सम्मेलन के अद्भुत संगठन के लिए एसडीएस को बधाई दी.

कार्यक्रम के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा(अध्यक्ष अकादमिक समिति एमसीआई और कुलाधिपति कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी) थे.डॉ वेदप्रकाश मिश्रा ने छात्रों को जीवन के बारे में व्यापक दृष्टि रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने “सत्यपन” शब्द की व्याख्या की और इतनी आसानी से उन्होंने हमें सिखाया कि हमें केवल श्रेय लेना नहीं सीखना चाहिए बल्कि आलोचना भी करना सीखना चाहिए.

विभाग द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन और आयोजन के लिए विश्यविद्यालय के कुलाधिपति पी के गुप्ता,उप कुलाधिपति प्रोफेसर वाई के गुप्ता,कुलपति जीआर सी रेड्डी, प्रो- कुलपति डॉ पीएल करिहोलू, एसडीएस के डीन डॉ जगदीश ने आयोजन में शामिल सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह भी देखे:-

ITS EDUCATION GROUP का नाम गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज , ’’एक साथ विश्व में सर्वाधिक लोग...
कुलभूषण शर्मा को आनरेरी डॉक्ट्रेट की उपाधि से किया गया सम्मानित
विधायिका, कार्य एवं न्याय पालिका में हिंदी को महत्व देंना होगा- धर्मवीर भाटी 
प्रियांशी व अनन्या अग्रवाल बनी एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की टॉपर
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के 6 शिक्षक स्टार फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: नेह नीड़ फाउंडेशन मेरठ उठायेगा ग्रेटर नोएडा के सात बच्चों की आवासीय शिक्षा का खर्च
नोएडा: रयान स्कूल के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, जानिए क्यों
जी.डी गोयनका स्कूल में इंटर स्कूल सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन
ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन
शारदा विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों ने मनाई दीवाली, लोस अध्यक्ष ओम बिड़ला थे मुख्य अतिथि
गलगोटिया विश्वविद्यालय में मनाया गया तन-मन को निरोग बनाता है योग: कुलपति प्रो0 प्रीति बजाज
एपीजे इंटरनैशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
शारदा विश्विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान :  महिला उन्नति संस्थान द्वारा महिला सुरक्षा पर गोष्ठी का आ...
सिटी हार्ट अकादमी में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हुआ हवन यज्ञ
‘‘आधुनिक दंत चिकित्सा ज्ञान के आदान-प्रदान हेतु आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज का    Saveetha Dental Colleg...
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ