लूट की मोबाइल के साथ शातिर लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: कासना पुलिस ने शातिर मोबाइल उठे रो को गिरफ्तार किया है इनसे लूट की मोबाइल को मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
नॉएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति: दिनांक 14.04.2019 की रात्रि में थाना कासना पुलिस द्वारा 02 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को बीटा पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से लूट के 07 मोबाइल, 01 मोटर साइकिल बरामद की गयी है।
अभियुक्तो द्वारा एनसीआर क्षेत्र मे राहगीरो से मोबाइल फोन लूटकर भाग जाते थे व लूटे हुये मोबाइल को सस्ते दामो मे बेचकर अपने ऐशो आराम मे खर्च करते थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*-
*1*. मनोज कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी औरंगाबाद अहीर मौ जाटव गुलावटी रोड बुलंदशहर हाल पता एफ 5 कांशीराम कालोनी घोडी बछेडा गांव के पास ग्रे0नोएडा
*2.* शिव कुमार पुत्र प्रभु सिंह निवासी ग्राम अहमदपुर टांडा गुलावटी रोड सिकंदराबाद बुलंदशहर पता साकीपुर धर्मवीर भाटी का मकान थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
*आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
*1*. मु0अ0सं0 316/19 धारा 392 भादवि थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर
*2*. मु0अ0स0 317/19 धारा 392 भादवि थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर
*3.* मु0अ0सं0 324/19 धारा 411,414 भादवि थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर
*4*. मु0अ0सं0 147/19 धारा 392 भादवि थाना नालेज पार्क जिला गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी* -ः
*1*. 07 मोबाइल
*2*. एक मोटरसाइकिल
*मीडिया सैल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*