जीबीयू: आईपीएल एवं बिग बेस लीग पर आधारित क्रिकेट व फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
गौतम बुद्ध विश्वविधालय में आज आईपीएल एवं बिग बेस लीग पर आधारित क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कुलसचिव बच्चू सिंह द्वारा किया गया। जिसमे क्रिकेट वर्ग में 10 टीम एवं फुटबॉल वर्ग में 8 टीम हिस्सा ले रही है ।
यह टूर्नामेंट लीग बेस पर आधारित है। जिसमें प्रत्येक टीम में एक फैकल्टी मेंबर, 1 मैनेजर और 1 कोर्डिनेटर अपनी अपनी टीमों के उत्साह को बढ़ा रहे है । टूर्नामेंट चालू होने से पहले जलियावाला बाग में शहीद हुए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
कुलसचिव बच्चू सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी और एक नारा दिया कि “जीवन एक खेल है और खेल एक जीवन है।”
पहला मैच जीबीयू स्पार्टन और जीबीयू राइजिंग स्टार्स के बीच खेला गया। जीबीयू स्पार्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसमें जीबीयू राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 77 रन का लक्ष्य दिया। स्टार्स की तरफ से अभियंत सिंह ने 28 बॉल खेलकर सबसे ज्यादा 39 रन बनाए जबकि गौरव शर्मा 18 गेंद खेलकर 21 बनाकर आउट हुए जबकि जीबीयू स्पार्टन 6 विकेट गवाकर सिर्फ 57 रन ही बना सकी।
राइजिंग स्टार्स ने इस मैच को 20 रन से जीत लिया।जिसमे अभियंत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच जीबीयू नाइटराइडर्स और जीबीयू चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें चैलेंजर्स ने कुलदीप कौशिक के हरफनमौला प्रदर्शन से 5 विकेट से पराजित किया. कुलदीप ने 42 रन और 2 विकेट अर्जित किए, इस दौरान स्टूडेंट अफेयर्स डॉक्टर मनमोहन सिंह ,चेयरमैन स्पोर्टस काऊंसिल डॉक्टर सुशील कुमार एवं इवेंट संयोजक डॉ.नागेन्द्र सिंह , डॉक्टर धर्मवीर मंगल ,डॉक्टर शुभोजित बनर्जी , डॉ नवेह रिजिवी , डॉ. अक्षय कुमार सिंह , डॉ आर वी सिंह डॉ अमित अवस्थी , डॉ जितेन पांडे ,सत्यम वत्स , नाजिम खान मौजूद रहे ।