दुर्गाष्टमी -नवमी पर श्रद्धालुओं ने किया कन्या पूजन, मंदिरों में उमड़ी भीड़
ग्रेटर नोएडा। चैत्र नवरात्र अंतिम दिन दुर्गा अष्टमी और राम नवमी का पर्व एक दिन पड़ने से शहर के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ रही. मंदिरों में भक्तों ने कन्या पूजन के साथ विधिविधान से हवन आरती किया गया, हलांकि रविवार को भी नवमी तिथि सूर्योदय के दौरान है, इस लिए कुछ लोग रविवार को भी नवमी मना रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के मंदिर अल्फा-एक, अल्फा-दो, बीटा-एक, दो, गामा-एक स्थित गौरीशंकर मंदिर सहित सभी सेक्टरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। अष्टमी और राम नवमी का पर्व एक दिन पड़ने से भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। नौ दिन का व्रत रखने वाले कुछ भक्त रविवार को भी नवमी पर्व मना रहे हैं।
इस अवसर पर नवादा स्थित वैष्णव देवी मंदिर के पंडित रामदेव द्विवेदी ने बताया कि राम नवमी और दुर्गाष्टमी का पर्व एक दिन पड़ने के महत्व बढ़ जाता है। लोगों ने भगवान राम की आराधना करने के साथ मां भगवती का पूजन अर्चन सुबह से ही शुरु कर दिया था, जो देर शाम तक चला। हिंदू धर्म के अनुसार, नवरात्रों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है, मां भगवती के भक्त अष्टमी या नवमी को कन्याओं की विशेष पूजा करते हैं। नौ कुंवारी कन्याओं को सम्मानित ढंग से बुलाकर उनके पैर धोकर कर आसन पर बैठा कर भोजन करा कर सबको दक्षिणा और भेंट देते हैं।