घोर लापरवाही : करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत
ग्रेटर नोएडा: यहाँ के रोजा जलालपुर गाँव में प्राइमरी स्कूल के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई. सामाजिक कार्यकर्ता व जन कल्याण ग्रामीण प्रशिक्षण सेवा समिति के संस्थापक मास्टर अनिल कुमार ने बताया ट्रांसफार्मर में सेफ्टी जाली ना होने के कारण आए दिन बेजुबान पक्षियों की मौत हो रही है. रोजाना छोटे-छोटे पक्षियों की तो गिनती ही नहीं है. अभी तक सैकड़ों राष्ट्रीय पक्षी मोर भी काल का. ग्रास बन चुके हैं बिजली के ट्रांसफार्मर पर सेफ्टी जाली ना होने के कारण पक्षियों के साथ हादसे होते रहते हैं.उन्होंने मांग की बिजली विभाग को सचेत होकर सभी ट्रांसफार्मर में पर सेफ्टी जाली लगानी चाहिए जिससे पक्षी उन पर बैठ भी जाए तो उनके साथ कोई हादसा न हो . इधर गाँव की महिलाओं ने राष्ट्र पक्षी मोर को जीवित करने के लिए कई उपाय किये की वो जीवित बाख जाये लेकिन कोशिश नाकाम रही. सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर अनिल कुमार ने ग्रामीणों के मिलकर राष्ट्र पक्षी मोर का अंतिम संस्कार कर दिया.