जी. डी. गोयंका में मनाया गया बैसाखी व राम नवमी का पर्व
ग्रेटर नोएडा: सभी धर्मों के पर्वों व त्योहारों को अद्भुद तरीके से मनाने में अग्रणी स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में बैसाखी व राम नवमी का पर्व बड़े धूमधाम सेे मनाया गया। जिसमें छात्रों ने गिद्दा व भांगड़ा नृत्य करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्र सामुदायिक भ्रमण के अंतर्गत अल्फा -2 के गुरुद्वारा भी गए जहाँ पर सिख धर्म से संबंधित जानकारी हासिल की। छात्रों ने श्रीराम भक्ति के अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भक्तिरस के गीत ’पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’ से वातावरण गुँजायमान हो गया।
श्रीराम जन्मोत्सव के माध्यम से छात्रों ने मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन चरित्र का अद्भुद प्रदर्शन जिसको देखते ही विद्यालय प्रांगण में तालियों की ध्वनि ने आनन्द का समां बाँध दिया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने कहा कि – श्रीराम ने पाप पर पुण्य की, अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की विजय हासिल की एवं सम्पूर्ण संसार को संदेष दिया कि गलत कार्य का परिणाम गलत होता है। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर सभी को बैसाखी व राम नवमी की शुभकामनाएँ दीं।