तीन महीने में ही नए सड़क में पड़ गए गड्ढे, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही: चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कासना से सिरसा गोल चक्कर तक की मुख्य सड़क लगभग 3 माह पूर्व बनी थी जिस सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। कासना से सिरसा तक बनी इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण को पत्र देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कासना से सिरसा गोल चक्कर तक मुख्य मार्ग का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लगभग 3 माह पूर्व हुआ था। जिस सड़क का निर्माण प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप ना कर घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है । उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण में प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हुआ है। इस भ्रष्टाचार में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक लिप्त हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिस कारण 3 माह में ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिन गड्ढों में आए दिन यात्रियों की दुर्घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुसार नई सड़क में 5 साल तक गड्ढे नहीं होने चाहिए लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनी सड़क में मात्र 3 माह में ही जगह-जगह गहरे गड्ढे एवं सड़क उखड़ चुकी है । इस प्रकरण से सड़क में हुए भ्रष्टाचार से लगता है कि जनता के पैसे का सरकार और अधिकारी दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता अपने आंदोलन को तेज कर भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भिजवाने का कार्य करेंगे।