द विजडम ट्री स्कूल : बैसाखी की पूर्व संध्या पर बच्चों ने भांगडा नृत्य पेश किया
ग्रेटर नौएडा। बैसाखी की पूर्व संध्या पर आज नोएडा एक्सटेंशन स्थित ‘द विजडम ट्री स्कूल’ के बच्चों ने धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ बैसाखी का पर्व मनाया।
स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने रंग बिरंगी पंजाबी पोशाक पहनकर भांगड़ा, गिद्दा आदि पेश करके सबका मन मोहा।
इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष के के श्रीवास्तव आफ प्रिंसिपल सुश्री सुनीता ए शाही ने बच्चों को बैसाखी पर्व के महत्व बताए। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में इस तरह के समारोहों के आयोजन का मकसद बच्चों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है।
के.के श्रीवास्तव ने बताया कि बैसाखी सिख धर्म का प्रमुख त्योहार है जो बैसाख माह में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है और किसान अपनी रबी की फसल को काटकर खुशी मनाते हैं। भारत में अगल—अलग जगह पर इसके अलग-अलग नाम है और मनाने का तरीका भी अलग—अलग है।