कैश लूट का प्रयास , एटीएम पर तैनात गार्ड को मारी गोली
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्ष्रेत्र के सेक्टर 144 में कैश लूट के प्रयास में एक्सिस बैंक के गार्ड को बदमाशों ने गोली मार दी।जानकारी के मुताबिक कैश पैसा लेकर आई कैश वैन को लूट का प्रयास कर रहे थे . इस दौरान लूट का विरोध कर रहे एक्सीस बैंक के एटीएम बूथ में तैनात गार्ड को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। नोएडा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट –
थाना सूरजपुर अंतर्गत ग्राम शाहदरा सेक्टर 144 स्थित एक्सिस बैंक के ATM पर नियुक्त गॉर्ड श्री विजय कुमार को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गयी है जो कि उनके पैर में लगी है। घायल गार्ड को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी प्रकार की कैश लूट नही हुई है। पुलिस मौके पर है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस