तीन तलाक देने के बाद पत्नी के साथ किया रेप , जलाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पति ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज हुआ है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी बेटी के शौहर ने तीन दिन पूर्व तीन बार तलाक-तलाक कहकर बेटी को तलाक दे दिया। उसके बाद उसने उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दोबारा से अप्राकृतिक यौनाचार किया।
इस मामले में गुलफाम, उसके दो भाई को नामित करते हुए महिला के पिता ने थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी के ससुरालियों ने विरोध करने पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।