चुनाव ड्यूटी में जा रहे होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र में प्रयागराज से चुनाव डयूटी में गाजियाबाद आ रहे होमगार्ड को हार्ट अटैक आने से जीटी रोड स्थित गांव बील अकबरपुर के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के गांव होलागढ निवासी भुल्लर प्रसाद 52 पुत्र विक्रम सिंह होमगार्ड में नौकरी करता था। बीते सोमवार की शाम को वह पुलिस टीम के साथ सरकारी बस में प्रयागराज से गाजियाबाद चुनाव डयूटी में आ रहा था। जब बस कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर गांव बील अकबरपुर के पास पहुंची तो होमगाार्ड भुल्लरप्रसाद की अचानक तबियत खराब हो गई। तबियत खराब होने पर तत्काल साथी पुलिस कर्मियो ने एम्बुलेस 108 को फोन किया। सूचना पाकर एम्बुलेंस 108 पहुंची और होमगाड्र को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जंहा पर उपचार होते होते होमगार्ड की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनो को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भोज दिया। सूचना पाकर परिजन भी आ गये।