नहर में कूदे छात्र का शव बरामद
ग्रेटर नोएडा। पिता के साथ कहासुनी के बाद नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले 12वीं के छात्र का शव आज सुबह को गांव बांजरपुर के पास नहर में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि जानीपुरा गांव में रहने वाले पप्पी पंडित की आदतों से बेटा आकाश परेशान था। कल दोपहर को वह जब घर पहुंचा तो उसके पिता शराब के नशे में थे। इस बात को लेकर पिता पुत्र में बहस हो गयी। आकाश गुस्से में घर से निकला तथा उसने खेरली नहर में जाकर छलांग लगा दी। उसके पिता पम्मी उसके पीछे-पीछे आये तब तक वह नहर में कूद गया।
उसे नहर में कूदते देख उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन नहर में तेज बहाव होने के चलते वह डूब गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कल शाम से आज सुबह तक गोताखोरों की सहायता से शव की तलाश करायी गयी। आज सुबह को गांव बांजरपुर के पास मृतक का शव पुलिस को मिला। उन्होंने बताया कि वह 12वीं कक्षा का छात्र था।