दिन दहाड़े कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर लूट
नोएडा: आज नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया इस दौरान बदमाशों ने एजेंट को गोली भी मारी जिसमें वह घायल हो गया। नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई है–
आज दिनांक 09.04.2019 को श्री विमल सिंह उर्फ बंटी पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह निवासी सोरखा थाना 49 नोएडा जो कि जिओ कंपनी के मोबाइल कलेक्शन एजेंट का कार्य करते है , सेक्टर 80 के डी ब्लॉक के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा विमल से बैग छीने जाने पर विमल द्वारा प्रतिरोध किया गया तो छीना झपटी में बदमाशों द्वारा फायर कर दिया गया जिसकी गोली विमल की जांघ को रगड़ते हुए निकल गयी ।बदमाशों द्वारा विमल से बैग छीन लिया गया जिसमें करीब 35 हजार रुपये,कुछ मोबाइल व कागजात थे। घायल विमल को जिला अस्पताल ले जाया गया है । पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस