‘‘डेटा विजुएलाजेशन विद बिग डेटा एनलिटिक्स’’ विषय पर मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में ‘‘ डेटा विजुएलाजेशन विद बिग डेटा एनलिटिक्स ’’ विषय पर मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के आयोजन की यह पहल जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं संस्थान की डायरेक्टर जनरल डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ के निर्देशन में किया गया। डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ ने जानकारी साझा किया कि इस मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के आयोजन का उद्देश्य बिग डेटा एनलिटिक्स एवं आर्टिफिसियल इन्टेलिजेन्स में कारपोरेट मैनेजर्स एवं शिक्षाविदों की जानकारी को बढ़ाना था, जिससे वे अपने स्थाई व्यापार वृद्धि हेतु उचित रणनीतिक एवं सामरिक निर्णय लेने में सक्षम हो सके। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य वास्तविक समय में संरचित व असंरचित डेटा के चुनाव एवं विश्लेषण हेतु प्रतिभागियों को बिग डेटा एनालिटिक्स टूल से सुसज्जित करना था। इस आयोजन से प्रतिभागियों को बिग डेटा एनालिटिक्स व डेटा विजुअलाइजेशन तकनीकों में विश्व की सर्वोत्तम प्रचलन एवं अभ्यास को समझने में सुविधा हुई।

इस आयोजन में विभिन्न शिक्षा एवं कारपोरेट जगत के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त रिसर्च स्कालर्स एवं छात्रों ने भागीदारिता की। इस मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के की-रिसोर्स पर्सन में श्री दीपक कुमार बागची, इण्टरप्राइज आर्किटेक्ट एण्ड हेड- एआई, इण्टरप्राइज एनेलिटिक्स एण्ड आईओटी लैब्स, एसएलके साफ्टवेयर प्रा0 लि0 एवं श्री नितिन सेठी, सीनियर सल्यूशन एनेलिस्ट, मैककिन्से एण्ड कम्पनी थे। श्री दीपक कुमार को आईटी एवं शिक्षाजगत में तकनीकि क्षेत्र का 19 वर्षों का अनुभव प्राप्त है। श्री दीपक इन्फोसिस टेक्नालाॅजी में कार्य कर चुके है। श्री नितिन सेठी को एल्टरिक्स, एसएएस, एसक्युएल, एसएसआईएस, एक्सेल, वीबीए, टैब्ल्यू आर, एसपीएसएस, एसएसआईएस एवं फजी लाजिक पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है।

जीएलबीआईएमआर द्वारा आयोजित मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के आयोजन की श्रृंखला के अनुरूप ही, यह कार्यक्रम भी अत्यन्त सहभागितापूर्ण रहा। इसमें प्रतिभागीजनों एवं प्रशिक्षकों के बीच विचारमंथन गतिविधियाॅ हुई। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता जीएलबीआईएमआर के इण्डस्टी इण्टरफेस एवं प्रबन्धन शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान के कुशल नेतृत्व की द्योतक है

यह भी देखे:-

आईआईएमटी कॉलेज आफ लॉ में मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन
शारदा यूनिवर्सिटी: डिज़िटल मीडिया के दौर में मोबाइल जनर्लिज्म पर फोकस ज़रूरी
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ओडिसी नृत्यांगना गीता महालिक ने दी शानदार प्रस्तुति  
डीपीएस ग्रेनो वेस्ट में 10 वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 
एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में मनाया गया आईईईई डे
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाकर उत्साहित हुए बागेश्री संगीत विद्यालय के बच्चे के बच्चे
वाराणसी के विकास की रूपरेखा खींंचने वाले पीएम नरेन्‍द्र मोदी की पहल और सौगात को दीपावली के पूर्व तोह...
नोएडा में RTE के नियम को धुँए मे उड़ाया , 2765 EWS बच्चों को 50 निजी स्कूलों ने नहीं दिया दाखिला, शिक...
शारदा विश्वविद्यालय में मनाया गया योग दिवस
शारदा अस्पताल ने मनाया विश्व ग्लूकोमा (काला मोतिया)दिवस
ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: "एनालिटिक्स के जरिए सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने पर मंथन"
नर्सिंग कर्मियों के लिए शारदा यूनिवर्सिटी और फिनलैंड के बीच एमओयू हुआ
जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान में हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मनाया गया स्वच्छता अभियान
शारदा यूनिवर्सिटी में नेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस: चिकित्सा क्षेत्र की ताजा प्रगतियों पर मंथन
नि:शुल्क आवासीय स्कूल विद्याज्ञान ने 2020-21 के एकेडेमिक सत्र के लिए एडमिशन शुरू किए