फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” का प्रमोशन करने शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को काफी गहमा गहमी भरा रहा माहौल रहा। अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी आगामी फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” के प्रमोशन के लिए शारदा विश्विद्यालय पहुंचे थे। विवेक ओबेरॉय की झलक पाने और उनके फोटो लेने के लिए जैसे पूरा परिसर ही उमड़ पड़ा था। विवेक ने जहाँ एक और छात्रों से आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया वही दूसरीओर रिलीज़ होने वाली फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” को देखने की अपील भी की। छात्रों को दिए अपने संबोधन में विवेक ने कहा की हालांकि हमारी फिल्म कई कानूनी चुनौतिओं का सामना कर कर रही है लेकिन मुझे उम्मीद है की ये आप सब की दुआओंसे ये जरूर रिलीज़ होगी। उन्होंने कहा की सभी त्योहारों पर फिल्मे रिलीज़ होती हैं और चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है जो की पांच वर्षों में एक बारआता है. इसलिए इस मौके पर फिल्म रिलीज़ करना जरुरी होता है।
छात्रों से प्रश्न उत्तर के दौरान कई छात्रों ने तीखे राजनैतिक सवाल भी किये लेकिन विवेक ने सभी का बड़ी स्प्ष्टता और निर्भीकता से जवाब दिया. उन्होंने सभी के कौतुहलता को शांत किया। शारदा विश्यविद्यालय के प्रो-चांसलर वाई के गुप्ता, कुलपति प्रोफेसर जी.आर.सी रेड्डी, मीडिया स्कूल के डीन प्रोफेसर आर.एम मेहरा और जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर अमित चावला ने अभिनेता विवेक ओबेराय का आभार व्यक्त किया।