गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ईको कार्ट प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने अपने वाहनों का किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शनिवार को ईको कार्ट के छठे सत्र का दूसरा दिन रहा। जिसमें प्रतियोगी अपना वाहन आद्यरूप लेकर उपस्थित रहे, जिनका त्वरण और गतिरोध जांचा गया। यह प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे शुरु होकर देर रात तक चली, जिसमें प्रतियोगी छात्र एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम सहयोगी, स्वयंसेवकों तथा चालक दल के सदस्यों का उत्साह कड़ी धूप में भी चरम पर था। उसके अगले दिन रविवार को फेस ऑफ और टर्निग टेबल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतियोगीयो को चुनौती भरे दौर से गुजरना पड़ा और उन्होंने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष इंजीनियर कुमार अंकित ने वाहन आधरूपो का परीक्षण करते हुए कहा कि छात्रों ने वाहनों की क्रिया में काफी सुधार लाया है। जिससे इको कार्ट आने वाले दिनों में लोगों के लिए एक उत्तम विकल्प होगा। इस प्रतियोगिता के प्रतियोगी दल थर्डी,इलेक्ट्रोविंग्स, इकोलूशन, एक्सपेंडेबल्स , यक्ष , स्टनिंग ड्रिफ्टर्स आदि रहे जो कि इस कसौटी पर खरे उतरे। इस प्रतियोगिता का समापन 8 अप्रैल को होगा।