शारदा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने यूपीएससी में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है जब उसके एक पूर्व छात्र जुनैद अहमद (बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन, 2009 -2013 ) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है | ज्ञाप्त है की पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें 352 वीं रैंक मिली थी, लेकिन उनकी अथक मेहनत ने उन्हें अब यूपीएससी के तीसरे टॉपर बनने में मदद की| विश्वविद्लाय के कुलपति प्रोफ़ेसर रेड्डी ने कहा की जुनैद की सफलता और कड़ी मेहनत बहुतों के लिए प्रेरणा है , शारदा विश्वविद्यालय की और से जुनैद को सफल करियर के लिए बहुत बधाई दी गई|
शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने अपने बधाई सन्देश में कहा की जुनैद अन्य छात्रों के लिये प्रेरणा है | उसने सिद्ध कर दिया की मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है| इंजीनियरिंग में एक सामान्य छात्र होते हुए भी उसने वो हासिल किया जिसका उसने कामना किया | सभी पुराने शिक्षक तथा अधिकारीयों ने अपना जुनैद अहमद के साथ यादों को भी साझा किया | शारदा विश्वविधालय जल्दी जुनैद अहमद को सम्मानित करेगा |