जानिए, लोकसभा चुनाव को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की क्या है तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर डीएम बी.एन. सिंह ने कहा है अगर कोई चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करेगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा. एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने सख्त लहजों में कहा सोशल मीडिया में अफवाह उड़ाने वालो पर मुकदमा दर्ज कर ऐसी सख्त कार्यवाही की जाएगी जो नजीर बनेग . चुना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने क्या तैयारी की है, इस सम्बन्ध में डीएम बी.एन. सिह और एसएसपी गौतम बुद्ध नगर ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर चुनाव के तैयारी की विस्तृत जानकारी दी . जिलाधिकारी बीएन सिंह प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों का आह्वान किया कि जिला प्रशासन जनपद गौतम बुद्ध नगर में आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से लगातार आयोग के निर्देशों के अनुपालन में तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद के सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अतः सभी मतदाता गण अपने मत का स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर प्रयोग करें।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि जनपद में 145 मतदान केंद्र क्रिटिकल की श्रेणी में रखे गए हैं। जहां पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा अन्य व्यवस्थाएं आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में यदि कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे उनके विरूद्ध जिला प्रशासन की ओर से तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर मीडिया यह भी जानकारी दी की सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कार्मिकों को आयोग के दिशा निर्देश अनुसार व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप सभी मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। उनके द्वारा भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान के संबंध में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था बनाने की कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों का यह भी आह्वान किया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक मतदान कराने में उनकी भी अहम भूमिका है। अतः सभी मीडिया बंधुओं इस विषय पर अपने स्तर से भी अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदाता गण भाग लेकर अपने वोट का प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा मतदान केंद्रों पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया में निरोधात्मक कार्रवाई की विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

यह भी देखे:-

धारा 370 हटाने पर जेवर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी, ख़ुशी मनाई
बिलासपुर कस्बे में निर्वाचित चेयरमैन व उनके पति संजय भैया का पुष्प वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत
स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए किसान बेरोजगार सभा ने किया धरना प्रदर्शन 
आज़ाद समाज पार्टी नेता रविन्द्र भाटी एडवोकेट ने किसानों पर हुई एफआईआर की निंदा की, आंदोलन की चेतावनी
इन चीजों से होता है दुनिया का पचास फीसद प्रदूषण, बचाना है तो करने होंगे ये उपाय
यामाहा के 400 ग्राहकों ने ट्रैक पर राइडिंग का अनुभव लिया
फादर एग्नेल में मना बाल भवन दिवस
ग्रेटर नोएडा सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीज मेला का आगाज़
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगे वोट
मंगलमय संस्थान द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान ‘‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’’
कार लूट कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
एनटीपीसी दादरी में श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया
प्रधानमंत्री को अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली - दिग्विजय सिंह , उन्होंने तो कोवाक्सिन ली थी
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पथिक स्टेडियम में मना योगा दि...
बिसरख इंस्पेक्टर उमेश बहादुर सिंह की तत्परता से बची महिला की जान
ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी व मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज