“प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में सीईओ नोएडा ने की ये अहम घोषणाएं , पढ़ें
नोएडा : आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में 6 अहम घोषणाएं की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीईओ नोएडा ने बताया 14 जुलाई से नोएडा के लगभग 3 सेक्टर एवं 1 गाँव में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
आगामी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में सेक्टर – 155 एवं कुछ ने सेक्टरों में छोटे औद्योगिक भूखंडों (450 वर्ग मीटर से लगभग 5 एकड़ ) की योजना लई जाएगीठा ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट एजेंसियों के कार्यालय के लिए भी 120 से 150 वर्ग मिटर के भूखंडों की योजना लाई जाएगी।
इसके अलावा जेपी अमन , कॉस्मॉस और क्लासिक के कुल 9 टावर्स के 992 ड्वेलिंग यूनिट्स को OCCUPANCY CERTIFICAE जारी किया जा रहा है। इनके बायर्स को भी जल्द ही कब्ज़ा मिल जायेगा।
शुभकामना बिल्डटेक, सनशाईन इंफ्रावेल, अंतरिक्ष, आईबीआरसीएल आरण्या प्रोजेक्ट्स एवं एवीपी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर्स, जिनकेविरुद्ध प्राधिकरण की देयता बनती है , उसके साथ 19 जून 2017 को बैठक हुई तथोक्त बैठक में बिल्डर्स द्वारा किये गए अनुरोध के अनुसार प्राधिकरण ने बिल्डर्स को ऋण उपलब्ध कराने के लिए बिल्डर्स की बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करा दी है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा।
सीईओ नोएडा अमित मोहन प्रसाद ने बताया विभिन्न प्रोजेक्ट्स का आकलन एवं निरिक्षण हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के लिए 8 जुलाई को 15 कंसल्टेंट ने अपना प्रेजेंटेशन दिया है। शीघ्र ही कंसल्टेंट का चयन कर लिया जायेगा। कंसल्टेंट द्वारा बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स का प्रभावी एवं निरंतर निरिक्षण करने तथा प्राधिकरण को वीकली रिपोर्ट देने से प्रोजेक्ट की निगरानी एवं समीक्षा प्रभावी रूप से की जा सकेगी।