गौतमबुद्धनगर : 14 और गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 14 गुण्डों पर गेंगस्टर लगाया गया है। स

म्बन्धित के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर भौतिक व आर्थिक उद्देश्यो की पूर्ति के लिए लूट, वाहन लूट, हत्या, चोरी कर अवैध धन अर्जित कर जीवनयापन किया जाता है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सुनील उर्फ टुल्ला पुत्र प्रमोद निवासी भडोना जाफराबाद थाना बी0बी0 नगर जिला बुलन्दशहर हाल पता स्टाप क्वार्टर सैफी हास्पिटल के पास थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, मोहित शर्मा उर्फ हैप्पी पुत्र रणजीत सिंह निवासी लालपुर चैराहा जोशी मोहल्ला थाना कोतवाली बदायू हाल पता आम रोड राणा कालोनी थाना दादरी, अंकुर पुत्र देशराज निवासी ओरंगनगर कीनापुर थाना भोजपुर गाजियाबाद हाल पता वाटर प्लाट देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, मोहित भाटी पुत्र राजपाल निवासी बढ़पुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, राधा पत्नी सुरेश चन्द्र पुत्री नरेशचन्द्र निवासी ग्राम स्वार थाना मलावन जिला एटा हाल पता गोविन्दपुरी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, निसार उर्फ शेरू पुत्र अंसार निवासी बी-33 गली नं0 4 कबीरनगर शहादरा दिल्ली, अरविन्द गोयल उर्फ बिटटू पुत्र बालकृष्ण गोयल निवासी ए-511 तृतीय तल ज्योतिनगर थाना ज्योतिनगर शहादरा दिल्ली मूल पता सलाम बिरयानी के पास लोनी तिराहा कस्बा थाना लोनी गा0बाद, नफीस पुत्र छोटे खान निवासी म0नं0 377 नई बस्ती गौरी पटटी कस्बा व थाना लोनी गा0बाद, अमित उर्फ बबलू उर्फ हरीश सक्सैना पुत्र सुन्दरलाल निवासी सी 100 जी 2 प्रथम तल डीएलएफ कालोनी भोपुरा चैक थाना साहिबाबाद गा0बाद हाल पता डी 116 चांद बाग गली नं0 1 भजनपुरा करावल नगर थाना भजनपुरा दिल्ली, साजिद पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी रफीक नगर मजीद पुरा गली नं0 007 थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़, पुनीत वर्मा पुत्र श्री सुभाष वर्मा निवासी मोहल्ला खिड़की बाजार चण्डी मन्दिर के पास म0न0 49 कस्बा जिला हापुड़, इरफान डाॅन उर्फ इमरान पुत्र जलील अहमद, ऐजाज पुत्र साबिर हुसैन निवासी सदरूद्दीन थाना नहटौर जिला बिजनौर, शाहिद पुत्र जाहिद हुसैन निवासी गली नं0-3 परसादी मोहल्ला उस्माननगर थाना उस्माननगर दिल्ली, अफजल पुत्र लियाकत खान निवासी ए-25/7 चैहान बागड़ी गली न0 12 न्यू शीलमपुर थाना शीलमपुर नई दिल्ली पर गेंगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

#LadengeCoronaSe: देश में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले भी बढ़ रहे हैं, पढ़िए पूरी रिपोर्...
यूपी सरकार के साथ हुआ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अनुबंध, अब ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध
मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में बीएबीएड और बीकॉम के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्...
खुला पत्र: थॉमस ने कहा- कांग्रेस की हालत इतनी खराब कि कार्यकर्ता कांग्रेसी कहलाने तक से कतराने लगे ह...
स्मार्ट सिटी मिशन: उत्तर प्रदेश ने मारी बाजी, वाराणसी नम्बर 1
सुरक्षा में सेंध! केरल के गवर्नर के काफिले में घुसी SUV, दो  युवक गिरफ्तार 
बाइकर्स गैंग का बोलबाला, एमबीए छात्रा से लूटा पर्स , दहशत में छात्रा
ऑपरेशन क्लीन : स्कूल बस व वैन के खिलाफ चला अभियान
आबकारी विभाग ने की छापेमारी
WHO ने दो अलग-अलग वैक्‍सीन लगवाने पर दी खुशखबरी, कहा-कोरोना से लंबे समय तक सुरक्षा
चोर ISKCON मंदिर से ले उड़े भगवान की मूर्ति और दानपात्र
दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद
एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम
प्रवीण भारतीय को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था(लंदन) के द्वारा सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
एटीएम से पैसा निकालने वाले ये खबर जरुर पढ़ें, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी वाले बदमाश पकड़े गए
मुंबई में कोरोना का कहर, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा पर लग सकते हैं प्रतिबंध