लोकसभा चुनाव 2019:वायरल वीडियो महागठबंधन प्रत्याशी का असफल प्रयास – राहुल पंडित
ग्रेटर नोएडा:लोकसभा चुनाव 2019 का पारा गौतमबुधनगर सीट पर चरम पर जाता हुआ दिख रहा है| जेवर क्षेत्र के लड़पुरा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें कुछ युवा महेश शर्मा मुर्दाबाद,राहुल पंडित मुर्दाबाद,सतवीर गुर्जर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं |वहीं एक दूसरा वीडियो भी देखने को मिल रहा है जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष और महेश शर्मा के करीबी माने जाने वाले राहुल पंडित एक ग्राम सभा को संबोधित कर रहे हैं| साथ ही वहां मौजूद युवा राहुल पंडित जिंदाबाद,महेश शर्मा जिंदाबाद के नारा लगा रहे हैं |जब ग्रेनो न्यूज़ संवाददाता ने भाजपा नेता राहुल पंडित से बात किया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो महागठबंधन प्रत्याशी का असफल प्रयास है, वहीं जब महागठबंधन के नेता से संपर्क किया तो उनका कहना है कि यह आम जनता का आक्रोश है |उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तिथि आरंभ होते ही भाजपा प्रत्याशी का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है|वीडियो के माध्यम से सभी दलों के नेता अपने अपने वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं|जबकि दिलचस्प यह है कि विभिन्न जाति विशेष भावनाओं को जगाने का प्रयास भी इस तरीके से वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है|वही आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले में सभी पार्टियां सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रही है |