कासना पुलिस ने शराब तस्कर दबोचा
ग्रेटर नोएडा : कासना पुलिस ने लेबर चौक से जांच के दौरान दो लोगो को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से हरियाणा की चार पेटी देशी शराब बरामद हुआ है।
कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार ने बताया पुलिस जांच के दौरान बाइक सवार दो लोगो को चार शराब की पेटी हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
दोनों तस्कर महोबा के रहने वाले हैं। इनकी पहचान भारत सिंह और होरीलाल के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा से शराब की तस्करी कर यहाँ सस्ते दाम में यहाँ मजदूरों को बेचा करते थे। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दो लोग अवैध रूप से शराब को बेच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो को आबकारी अधिनयम के तहत कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया हैं।