जिम्स इंजीन्यरिंग कॉलेज : शिक्षा में बदलाव एवं प्रगति” विषय पर सम्मेलन
ग्रेटर नोएडा: जिम्स इंजीन्यरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा “प्रबंधन, विज्ञान, प्रोध्योगिकी, शिक्षण और विधि संकाय में हो रहे बदलाव एवं प्रगति” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. एम. सी. शर्मा, पूर्व कुलपति इग्नू, और विशिष्ट अतिथि प्रो. मंजुला जैन, आई एफ टी एम विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की निदेशिका, डॉ अमित गुप्ता, चेयरमैन जिम्स, डॉ आरके राघुवंशी, कार्यक्रम निदेशक और प्रोफेसर (डॉ) संदीप गुप्ता (संयोजक) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, डॉ दीपक तथा डॉ रघुवंशी ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए सम्मेलन के सफलता की कामनाए दीं।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान तथा कानूनी विषयों में हो रहे बदलाव पर 4 अलग अलग सत्रों में चर्चा हुई तथा शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने अपने अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया ।
सम्मेलन में 250 से अधिक शोध पत्रों को सम्मिलित किया गया जिसमें भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं के अतिरिक्त विभिन्न देशों जैसे कि सऊदी अरब, नाइजीरिया, यूक्रेन, चीन और घाना आदि से भी शोध पत्रों को सम्मिलित किया गया।
व्यवसाय प्रबंधन संकाय में विपणन प्रबंधन, वित्त प्रबंधन, पेमेंट बैंक, ई कॉमर्स आदि विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। विधि विधि संकाय में तत्कालीन विषयों जैसे कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, राइट टू प्राइवेसी आदि पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में बिग डाटा, डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स आज विषयों पर चर्चा हुई।
सभी चार सत्रों में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण के साथ प्रथम दिन का समापन हुआ।