शांतिपूर्ण चुनाव के लिए डीजीपी ने की बैठक, दूसरे राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए
ग्रेटर नोएडा : आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और बिना किस बाधा के संपन्न काराने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ.पी सिंहने आजके एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा सभागार में दिल्ली , हरियाणा ,उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक की ।
देखें, VIDEO,
बैठक में दिल्ली पुलिस के संदीप गोयल स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था, आलोक कुमार ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज, मेघना यादव डीसीपी शाहदरा , अतुल कुमार ठाकुर डीसीपी उत्तरपूर्व, जसमीत सिंह डीसीपी पूर्वी दिल्ली, हरियाणा पुलिस के योगेंद्र सिंह मेहरा आईजी रेंज करनाल, संजय कुमार पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद, नरेन्द्र बिजामिया एस पी पलवल तथा उत्तराखंड पुलिस के अजय रौतेला आईजी गढ़वाल जोन , अजय जोशी डीआईजी कुमाऊं रेंज तथा मेरठ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार , पुलिस महानिरीक्षक मेरठ राम कुमार , पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर शरद सचान ,आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद , पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा लव कुमार , पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ प्रीतिंदर सिंह तथा उपेंद्र अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक/एस एस पी गाजियाबाद, वैभव कृष्ण एस एस पी गौतमबुद्धनगर तथा मेरठ व आगरा जोन के एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।