हॉयर ने ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन समारोह किया
- उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसरों का सृजन करने और देश में अपना दूसरा इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के लिए हॉयर ने 3069 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- नया संयंत्र उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हॉयर इंडिया की रणनीति के अनुरूप है.
नई दिल्ली : होम एप्लायंसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में वैश्विक अग्रणी और प्रमुख उपकरणों के क्षेत्र में लगातार 10 साल से दुनिया के नंबर 1 ब्रांड, हॉयर ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपने दूसरे इंडस्ट्रियल पार्क के लिए भूमिपूजन समारोह की घोषणा की।
यह समारोह हॉयर ग्रुप के एक्जी्क्यूनटिव प्रेसिडेंट और बोर्ड के वाइस चेयरमैन लियांग हाई शान की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस समारोह को ग्लोबल एप्लायंसेज हॉयर ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और हॉयर ग्रुप में दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक सोंग युजुन और हॉयर एप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजा ने संबोधित किया।
देखें VIDEO,
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में समारोह का आयोजन भारत के दूसरे इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण की शुरुआत के लिए किया गया था। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कंपनी ने सितंबर 2018 में अगले तीन सालों में 2 चरणों में 3069 करोड़ रुपये का निवेश करने के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। इस निवेश के साथ हॉयर इंडिया का लक्ष्य कई श्रेणियों, जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, एलईडी पैनल और वॉटर हीटर के उत्पायदन की क्षमता को बढ़ाना है। कंपनी के इस दूसरे इंडस्ट्रियल पार्क के पूरी तरह से तैयार होने पर यहां 20 लाख यूनिट रेफ्रिजरेटर, 10 लाख यूनिट एलईडी टीवी, 10 लाख यूनिट वॉशिंग मशीन और एयरकंडीशनर का उत्पीदन करने की क्षमता होगी।
इस दूसरे इंडस्ट्रियल पार्क के साथ, हॉयर इंडिया को देश में 4,000 नयी प्रत्यमक्ष नौकरियां और 10,000 अप्रत्य़क्ष नौकरियों का सृजन करने की उम्मीपद है। इससे वेंडर्स और ओईएम (वास्तंविक उपकरण निर्माता) को स्थानीय उत्पादन में बढ़ोतरी और निर्यात पर कम निर्भरता से अपने कारोबार को बढ़ाने और व्यापार के विस्तार का भी मौका मिलेगा।
हॉयर इंडिया के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजा ने कहा, “कंपनी के लिए अपने दूसरे इंडस्ट्रियल पार्क के लिए पवित्र भूमि पूजन समारोह की मेजबानी करना एक ऐतिहासिक क्षण है। हॉयर ने भारत में अपनी गतिविधियों के परिचालन के 15 साल पूरे कर लिए हैं। हम इस उपलब्धि को हासिल कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को नई-नई तकनीक वाले प्रॉडक्ट्स मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध हैं। इस भूमि पूजन समारोह के साथ, हम इंडस्ट्री में प्रशासनत्मरक रुख अपनाने के लिए बिल्कुल तैयार है क्योंकि हम 2020 तक भारत में 1 बिलियन डॉलर की कंपनी बनने की प्रतिबद्धता के और नजदीक बढ़ रहे हैं।”
ग्लोबल एप्लायंसेज हॉयर ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और हॉयर दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक श्री सोंग युजुन ने कहा, “भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है। हम यहां निर्माण के क्षेत्र में निवेश करना बरकरार रखेंगे और इसी के साथ हम अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खासतौर पर डिजाइन संबंधी तकनीकी इनोवेशन करते रहेंगे। मौजूदा समय में हॉयर ब्रांड के लिए ग्रुप के हिस्से के तौर पर भारत कंपनी के कारोबार की बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला विदेशी बाजार बन गया है और हम भारत में कंपनी के विकास को लेकर बहुत आशावादी है।”
हॉयर इंडिया ने 2004 में अपनी गतिविधियों के संचालन की शुरुआत की थी। इस साल कंपनी भारत में अपने परिचालन की 15वीं वर्षगांठ मना रही है। ब्रांड के लगातार विकास और सफलता का यह एक सच्चा सबूत है, जिसका श्रेय हॉयर कंपनी की ओर से खासतौर पर भारत के लिए बनाए गए नए-नए प्रॉडक्ट्स पेश करने की प्रतिबद्धता को दिया जा सकता है, जो उपभोक्ता से प्रॉडक्ट्स की गुणवत्ता का वादा करते हैं। पिछले कुछ सालों में ब्रांड ने कंपनी के वितरण क्षेत्र को बढ़ाने और देश भर में ऑफ्टर सेल नेटवर्क को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिससे सभी जगह उपभोक्ताओं की बेहतर ढंग से सर्विस की जा सके। हॉयर इंडिया अपने मूल दर्शन “ग्राहक प्रेरित नवाचार” के आधार पर अपने उपभोक्तारओं को उत्पापदों को पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी देखे:-
फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" का प्रमोशन करने शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉयगणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेट्स को दी गई ट्रेनिंगगरीबों-मजदूरों का सहारा बनेंगे श्रमिक आश्रय स्थल और रैन बसेराYoung India Run: भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंकयूपी चुनाव 2022: यूपी में फिर आएगी योगी सरकार, मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटेंदलित युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो दबंग गिरफ्तारमातृपीठ संस्था द्वारा वंचित बच्चों को फर्नीचर और स्टेशनरी का वितरणरोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने मनाया 74वाँ गणतंत्र दिवससूरजपुर तिराहे पर सार्वजनिक शौचालय शुरू, 29 जल्द मिलेंगेकायस्थ मिलन कार्यक्रम में एकजुटता के संकल्प के साथ कायस्थों ने किया नूतन वर्षाभिनंदनसावित्री बाई फुले जयंती : स्कूल में दी गई श्रद्धांजलिCOVID-19 in India: 24 घंटों में आए 36,571 नए मामले, 150 दिनों में सबसे कम सक्रिय केसअखिलेश यादव से मिले केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यभारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: UMIS 2025 का भव्य उद्घाटन, मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में नए युग ...गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और विला कॉलेज, मालदीव के बीच शैक्षिक, अनुसंधान और सांस्कृतिक सहयोग का ऐतिहा...भगवान चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक