ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह, फूलों से खेली होली, शब्दमधु पत्रिका का विमोचन
ग्रेटर नोएडा : आज शहर के गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया. इस मौके पर शब्द मधु पत्रिका का विमोचन व फूलों से होली खेली गई।
कार्यक्रम की शुरूआत दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर, सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित करके किया । राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल व एनी पत्रकारों ने शब्द मधु पत्रिका का विमोचन किया।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में पूर्व मंत्री नरेन्द्र भाटी, धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवर, तेजपाल नागर, विधायक दादरी, कांग्रेस नेता अरविन्द सिंह चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र नागर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, एसएसपी गौतमबुद्धनगर वैभव कृष्ण, एसपी देहात विनीत जायसवाल, सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ राजीव सिंह, सीओ श्वेताभ पांडे रहे।
कार्यक्रम में सिटी हार्ट के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिय । पॉप एक्स क्रू की टीम ने डांस की शानदार प्रस्तुति देकर सबको झुमा दिया।
कवि पदम अलबेला, मुकेश शर्मा व अमित शर्मा ने अपनी-अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। कवियों ने श्रोताओं की खूब ताली बटोरी।
इस अवसर पर सामाजिक सामाजिक कार्य में लगे सामाजिक संगठनों एवं लोगों को सम्मानित किया गया . इस क्रम में श्री गुरु सिंह सभा को सम्मानित किया गया.
बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नियाना अमीनाबाद की रहने वाली उर्मिला बैंसला को सम्मानित किया गया.
बुजुर्गों के हित में बेहतर काम करने वाले वरिष्ठ नागरिक समाज को सम्मानित किया गया .
स्कूली बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए फ्रांसिस मसीह को सम्मानित किया गया.
सीआइएसएफ में तैनात लांस नायक सत्यनारायण की नौ वर्षीय बेटी हेम प्रिया को आंतकियों से लोहा लेने के लिए सम्मानित किया गया।
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेनो वेस्ट को सम्मानित किया गया. प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर की कई अलग-अलग संस्था के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल, आवरिष्ठ पत्रकार आदेश भाटी, पंकज पराशर, सतवीर नागर, देवेंद्र सिंह, सुभाष यादव, महकार भाटी,राजेश भाटी, ,रोहित प्रियदर्शन , श्यामवीर चावडा, अरविंद सिंह, सुनील पांडे, प्रवीण सिंह विक्रम, तरुण भड़ाना, बृजेश भाटी, मनोज भाटी, सतेंद्र भाटी, रविंद्र जयंत, सोबिन्दर भाटी, विशाल दुबे, मनोज भाटी, जेपी शर्मा, अनिल शर्मा, ,मोहम्मद इलियास, राजेश मिश्रा, राकेश त्यागी, अरविंद मिश्रा, पंकज मिश्रा, अजय सिंह भाटी, राजेश गौतम, डॉ.देवेन्द्र शर्मा, सुधीर कुमार, नवीन भाटी, अशोक तोंगड़, अमित भाटी, समीर आलम, मयंक राना, यूनिस आलम, के पी सिंह, दीपक शर्मा, विवेक नागर, मुस्तकीम खान, सुरेश चौधरी, ताहिर सैफी, अमित राणा, रोहित कुमार, श्री कुमार बाजपेई, अमित कुमार बाजपेई, वीरेंद्र शर्मा, सीएल मौर्य, ऋषि पाल सिंह, कपिल शर्मा, नरेंद्र भाटी, भूपेश ठाकुर, सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।