पांच दुकानों में सेंधमारी कर हज़ारों की चोरी
जहांगीरपुर : कस्बा स्थित झाझर रोड पर बीती रात को 5 दुकानों में सेंधमारी करके हजारों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
अनिल पुत्र देवेंदर कुमार शर्मा निवासी की दुकान महादेव ट्रेडर्स के से मंदिर दान पत्र तीन मोबाइल सैमसंग , जूस की पेटी लगभग 28000 रूपए का चोरी हुआ है।
इसके अलावा इंद्रपाल की प्रशांत मिष्ठान एवं चारपाई भंडार से एक ईयरफोन , HDFC बैंक की चेक बुक, 4500 रुपये चोरी हुआ है।
बंगाली क्लीनिक से 3000 रुपए चोरी हुए। इधर गौरव के लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान में सेंधमारी के बावजूद चोर वारदात करने में नाकाम रहे।
सारे दुकानदार बुधवार की रात दूकान को बंद कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान पीछे से सेंधमारी कर हजारों रुपए का सामान पर हाथ साफ़ किया। सुबह जब दुकानदारों ने दूकान खोला तो दूकान के पिछवाड़े में सेंध लगा मिला। यह देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए।
इधर सूचना मिलने पर जहांगीरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। और मौका मुआयना किया। पांचों दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है।