ग्रेटर नोएडा : लॉ की छात्र ने की ख़ुदकुशी
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा 2 में लॉ की छात्रा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। छात्रा यहाँ के एक विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई कर रही थी। वह अपनी छोटी बहन के साथ अल्फा टू में रहती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गलगोटिया कॉलेज लॉ की छात्रा अस्मिता निवासी झांसी की रहने वाली है। उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार छात्रा अस्मिता कि अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर कहां से हुई थी। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों सगी बहनों अल्फा टू एक मकान में रहती हैं। और दोनों गलगोटिया विश्वविद्यालय में पढ़ती है। अस्मिता ने कॉलेज जाने से मना कर दिया। जब उसकी बहन कॉलेज से वापस लौटी तो देखा अस्मिता ने सुसाइड कर लिया है। उसने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कासना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।