दादरी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का झाखीरा
ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर गांव आनंदपुर मोड के पास पुलिस ने जांच के दौरान तीन अवैध शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन कार और 68 पेटी अग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख बताई जाती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते ब्रहस्पतिवार की रात में दाादरी पुलिस जीटी रोड पर वाहनो की जांच कर रही थी। जब पुलिस जीटी रोड पर गांव आनंदपुर मोड के पास वाहनो को रोक कर जांच करने लगी तो दादरी की तरफ से आगे पीछे आती दिखाई दी तो पुलिस ने रोक लिया। कार में महेश पुत्र बहादुर निवासी मटौला जिला बागेश्वर उत्तराखंड , मोनू पुत्र सुरेश निवासी मंगलू कालोनी सिलारपुर नोएडा , स्वपन मिश्रा पुत्र रमाशंकर निवासी सलारपुर अलग अलग कारो में सवार थे। पुलिस ने जब तीनो कारो की तलाशी ली तो उनमें 68 पेटी अग्रेजी शराब की मिली। पुलिस ने कारो समेत शाराब को बरामद कर लिया और गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। अवैध शराब करीब पांच लाख की बताई जाती है।