हथियार के नोंक पर डिस्ट्रीब्यूटर से हज़ारों की लूट
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के झाझर रोड पर स्थित कुंदन फार्म हाउस के निकट आज दोपहर हथियारों से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक मोबाइल कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर पर फायरिंग करते हुए 70 हजार नकद रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
जिसके बाद पीड़ित ने दनकौर कोतवाली पुलिस को पाने साथ हुई घटना कार्रवाई की मांग की है। उधर घटना के संबंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घटनास्थल पर पुलिस ने जांच पदाल की है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में पीड़ित के साथ बदमाशों के नजर नहीं आने से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हालाँकि पुलिस शिकायत मिलने के बाद गहनता से जांच जारी है। पीड़ित विनोद सोलंकी निवासी गांव सेदमपुर थाना का ककोड़ जिला ने दनकौर कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह नोकिआ इंटेक्स वे कार्बन 14 कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर है। मेरे यहां मार्केटिंग का काम करने कुलदीप निवासी भटोला तहसील सिकंदराबाद राहुल निवासी ग्राम खडूपूरा थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर शुक्रवार की दोपहर करीब 1:45 बजे बाइक से मार्केटिंग करने के लिए दनकौर से झाझर मार्ग पर रबूपुरा जा रहे थे। तभी कुंदन फार्म हाउस के निकट तीन बाइक सवार बदमाशों ने जिनके पास पिस्टल थी हमारे साथ मारपीट करने लगे। तभी कर्मचारी राहुल भागने लगा तो बदमाश ने हवाई फायरिंग कि जिस से डरकर राहुल रुक गया। और हम तीनों के पास व बैग से बदमाशों करीब 70 हजार नकद व 4 मोबाइल लूट कर भाग गए। विनोद सोलंकी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना