“फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन लडेगा चुनाव – अमित शाह
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में बीजेपी और अपना दल का गठबंधन आखिर हो ही गया. अपना दल अब राज्य की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी जबकि एक सीट कौन सी होगी इसका फैसला दोनों दलों के नेता मिलकर करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अलग होने के बाद अपना दल भी बीजेपी से नाराज चल रहा था. पार्टी ने कई बार खुले तौर पर भी अपनी नाराजगी जताई थी. पुलवामा आतंकी हमले के बाद तो अपना दल ने बीजेपी को आंखें दिखानी शुरू कर दी थीं लेकिन बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वो चुप हो गया था. उस दौरान योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपना दल को राज्य में कुछ बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष पद भी दे दिए थे.