नाले में मिला सड़ी गली अवस्था में युवक की लाश
ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के कासना कस्बे के बस स्टैंड के पास नाले में अज्ञात युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। नाले में सफाई करने के दौरान शव की जानकारी सफाई कर्मी को मिली। सफाई कर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से निकाला गया। शव सड़ीगली अवस्था में नाले में पड़ा हुआ था। अभीतक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के लोगों को पहचान कराने के लिए बुलाया। लेकिन शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि शव पहचान में नहीं आ रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक का शव काफी दिन पहले नाले में पड़ा हुआ था। जिसके चलते शव पूरी तरह से सड़ गया था। जिसके शव से बदबू भी आ रही थी। पुलिस के अनुसार शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पहचान की अपील लोगों से की जा रही है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।