पेड़ से टकराई कार, दो की मौत
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में अज शाम हुई एक दुर्घटना में एक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. गौरतलब है कि उस्मानपुर गांव के समरदीन पुत्र आशिक अली स्विफ्ट डिजायर कार जो सफेद कलर की थी. वह दनकौर से अपने गांव की आ रही थी जिसमें 4 लोग बलजीत ड्राइवर, समरजीत का भाई वारिस अली और वारिस का पुत्र साहिब के अलावा एक छोटा बच्चा भी सवार था. यह गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमें यह सभी लोग बुरी तरह फँस गए. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से इन्हें निकाला जिन्हें कैलाश अस्पताल भेजा गया जहां बलजीत उम्र 35 वर्ष व एक अन्य की मौत हो गई / इन के अलावा एक छोटा बच्चा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है. ग्रामीणों को कहना है कि सो नंबर पर कॉल करने की कई लोगों ने कोशिश की मगर नंबर नहीं मिल पाया जिस कारण पुलिस देरी से पहुंची ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी में से उन्हें निकाल कर अस्पताल भेजा.