पंखे से लटककर कारोबारी ने दी जान
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एसोटेक सोसाइटी में एक कारोबारी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त कारोबारी घर में अकेले थे। पत्नी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 100 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि ऐसोटेक स्प्रिंग सोसायटी की पहली मंजिल पर एक शख्स का शव पंखे से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके शख्स को नीचे उतारा थाना प्रभारी सूरजपुर मुनीश चौहान ने बताया कि मृतक का नाम रविंद्र उम्र लगभग 40 वर्ष है। जो सूरजपुर थाना क्षेत्र के ऐसोटेक सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी व बच्चे एक शादी समारोह में गए हुए थे। जब सुबह पत्नी वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला कि उनके पति ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना उन्होंने 100 नंबर पर दी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर रविन्द्र को पंखे से नीचे उतारा फ्लेट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनकी पत्नी ने बताया कि काफी दिनों से वह बिजनेस को लेकर परेशान चल रहे थे। सूरजपुर क्षेत्र में ही उनकी पॉलिथीन बैग बनाने की कंपनी है। और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा श्वेताभ पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मृतक की पत्नी ने ने बताया कि उनके पति ने कमरे के अंदर लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।