एनपीसीएल के खिलाफ प्रदेश उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा : आज भाजपा नेता इंद्रजीत टाइगर के नेतृत्व में भाजपा के जिला पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिला और क्षेत्र की समस्या में मुख्य रूप से शहर में बिजली आपूर्ति कंपनी एनपीसीएल की कारगुजारी से अवगत कराते हुए कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की।

वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रजीत टाइगर ने कहा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में बिजली आपूर्ति के लिए एनपीसीएल नामक प्राइवेट कंपनी को टेंडर दिया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया आज तक एनपीसीएल कंपनी को दिए गए इस टेंडर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और न ही किसी अन्य कंपनी को यह टेंडर दोबारा से आवंटित किया गया है। इसी का फायदा उठाते हुए एनपीसीएल कंपनी ने लोगों के शोषण करने में कोई कमी नहीं कर रखी है। वहीं योगी सरकार शहर में 24 घंटे व गांव में 18 घंटे बिजली देने का आवाहन करती है, परंतु एनपीसीएल पर इसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रेटर नोएडा शहर में 18 से 20 घंटे लाइट आ रही है जबकि एनपीसीएल से जुड़े सभी ग्रामों में केवल 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति ही मिल पा रही है।

टाइगर ने आरोप लगाया है कंपनी बिल में लगातार गड़बड़, कर्मचारी द्वारा अवैध उगाही आदि की कई बार शिकायत की गई है, परंतु एक प्राइवेट कंपनी होने के कारण इनके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।आरोप है कि यूपीपीसीएल का भी एनपीसीएल कंपनी पर काफी पैसा बकाया है। इन सब मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए ग्रेटर नोएडा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत टाइगर, जिला महामंत्री शिवानंद शर्मा, उपाध्यक्ष राहुल पंडित, सुंदर सिंह, दयानंद भाटी आदि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कंपनी पर क्षेत्र के लोगों के शोषण का आरोप लगाते हुए, इसे रोकने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि एनपीसीएल कंपनी इससे बाज नहीं आई तो, एनपीसीएल का लाइसेंस रद्द करा, यहां भी यूपीपीसीएल के द्वारा बिजली आपूर्ति कराई जाएगी। यह ज्ञापन इंद्रजीत टाइगर ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सौंपा श्रीकांत शर्मा जी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन उन्हें दिया है।

यह भी देखे:-

निजी स्कूलों में अवैध उगाही का पर्दाफाश किया गया
जिलाधिकारी ने जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को दिया सफल होन...
ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनकैप) ने भारत में शुरू किया ‘स्टाॅप द क्रैश’ अभियान
राजेन्द्र प्रजापति बने प्रजापति कुम्भकार महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
पहले स्ट्रीट वेंडर्स से होती थी गुंडा टैक्स की वसूली, आज कोई हिम्मत नहीं कर सकता: सीएम योगी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ नरेंद्र भूषण ने किया  झंडारोहण 
ईवी इंडिया एक्सपो 2024 का उद्घाटन: अक्षय ऊर्जा और स्मार्ट मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
आईआईए पदाधिकारियों ने बैठक कर आरएम यूपीएसआईडीसी को गिनाई समस्या
दो साल बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह
नोएडा एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 2 से 3 विमानों का ट्रायल, 15 नवम्बर से एक महीने तक चलेगा परीक्षण
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: 34 वाहन निर्माता, नई टेक्नोलॉजी और ईवी वाहनों की होगी धमाकेदार लॉन...
जेवर विधायक ने हर्ष व परिवारीजनों से मुलाक़ात कर, जानी कुशलक्षेम, पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने किया...
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगे वोट
ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा
आम आदमी पार्टी, दादरी विधानसभा के लिए बिजली आंदोलन की शुरुआत
कानपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस दिखी अलर्ट,पुलिस ने किया पैदल गस्त