छात्र- छात्राओं ने आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि
जहांगीरपुर : खुर्जा जेवर मार्ग पब्लिक इंटर कॉलेज में आज अमरनाथ श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में और मारे गए श्रद्धालुओं को छात्र-छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए हमले के बाद देश में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है .
अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों की अंधाधुन्द फायरिंग में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर किसी की आंखें नम है आतंकी घटनाओं पर भी जबरदस्त छात्र-छात्राओं में उवाल है आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के लिए छात्र छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि अर्पित की जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कॉलेज में श्रद्धालुओं को आत्मा शांति के लिए छात्र-छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओ ने दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना कि हे भगवान उनको व् परिवार वालो को सुख शांति प्रदान करे
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा में मारे गए श्रद्धालुओं की मौत का बदला सरकार ईट से नहीं पत्थर से ले अमरनाथ यात्रा में हिंदुओं की प्रमुख यात्रा है इस सभा शोक में कुलभूषण शर्मा, मदन गोपाल, संजय कुमार ,मनवीर, संग्राम सिंह, सुनील कुमार ,देवेन्द्र जैन, रतन सिंह ,सीमा ,नरेश, शेखर कश्यप, सोनिका विनय शर्मा, सिंह, यशिका रमा, काजल, रितिक, हिरदेश शर्मा आदि समस्त स्टाप व छात्र-छात्रा उपस्थित रही। — रिपोर्ट विनय शर्मा, जहांगीरपुर