पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश को लगी गोली
नोएडा : पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़। 2017 में थाना 24 से पट्रोल पंप कॅश लूट में वांछित 50 हज़ारी इनामी शहज़ाद की फेज 2 में स्वाट टीम एवम फेज 2 पुलिस से मुठभेड़। बदमाश को लगी गोली। बदमाश घायल।
मीडिया सैल गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति —
आज दिनांक 05.03.2019 को थाना फेस 2 व स्वाट टीम के सयुक्त प्रयास से पुलिस मुठभेड के उपरान्त 50 हजार रूपये का ईनामी बदमाश शहजाद उर्फ समीर पुत्र हबीब कुरैशी नि0 मो0 तेली वाली गली पहासू थाना पहासू जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। जो कि थाना सैक्टर 24 पर पंजीकृत मु0अ0स0 938/17 धारा 394 भादवि में फरार चल रहा था, इसी अभियोग में अभियुक्त पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। उक्त बदमाश के कब्जे से एक स्विफ्ट कार न0ं डीएल 7सी सीएन 7373 बरामद हुयी है, जो इस अभियुक्त के द्वारा 26.02.2019 को थाना आनन्द विहार नई दिल्ली क्षेत्र से लूटी गयी थी तथा एक पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस बरामद हुये है। उक्त बदमाश पर गाजियाबाद/नोएडा व दिल्ली में एक दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है। उक्त बदमाश पर गाजियाबाद/नोएडा व दिल्ली में एक दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।