वंदना मीडिया अवॉर्ड समारोह में मीडिया इंडस्ट्री और शैक्षिक जगत के बीच दूरी पर हुई चर्चा

नईदिल्ली: वंदना मीडिया अवॉर्ड समारोह में मीडिया इंडस्ट्री और शैक्षिक जगत के बीच दूरी पर भी सार्थक चर्चा हुई। इस विशेष चर्चा के सूत्रधार थे मणिपाल यूनिवर्सिटी के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभाष कुमार ,मुख्य अतिथि केजी सुरेश ने कहा कि छात्रों के स्किल्स सीखने पर ध्यान देने की जरूरत है- वहीं दूसरे मुख्य अतिथि शिशिर सिन्हा ने आर्थिक जगत की पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा किए। चर्चा के दौरान एनआईयू के रजिस्ट्रार जयानंद ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बिना रिसर्च के एक सामान्य राय कायम कर लेना ठीक नहीं। जयानंद ने कहा मीडिया में रिसर्च की अहमियत पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस विशेष चर्चा में बोलते हुए डीडी न्यूज के वरिष्ठ एंकर अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा कि राष्ट्रविरोधी बातों को कई बार सही बतानने की कोशिश की जाती है |शिक्षण संस्थानों को सतर्क रहने की जरूरत है कि नौजवान गलत दिशा में ना भटके। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के आंबेडकर कॉलेज की असोसिएट प्रोफेसर डॉ. चित्रा सिंह ने कहा कि फिल्म पत्रकारिता के पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है |वंदना मीडिया नेशनल अवॉर्ड समारोह मे पहला अवॉर्ड एनआईयू के प्रो. चांसलर और यूपी के एक्स डीजीपी प्रो. विक्रम सिंह को हासिल हुआ। उन्हें ‘वंदना मीडिया एक्सेलेंट ओरेटर और इंसपिरेशनल स्पीकर, 2018’ का अवॉर्ड हासिल हुआ। वहीं दूसरा अवॉर्ड एनआईयू के रजिस्ट्रार डॉ. जयानंद को मिला। डॉ. जयानंद को ‘वंदना मीडिया अवॉर्ड फॉर कॉन्ट्रीब्यूशन इन द फील्ड ऑफ रिसर्च, 2018’ हासिल हुआ। वहीं तीसरा अवॉर्ड एनआईयू के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर आदर्श कुमार को मिला- उन्हें ‘ वंदना मीडिया बेस्ट एकेडमिशियन इन द फील्ड ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, 2018’ का अवॉर्ड हासिल हुआ। वहीं डीडी न्यूज के वरिष्ठ एंकर और सीनियर एडिटर अशोक श्रीवास्तव को वंदना मीडिया ‘नरेंद्र मोदी सेंसर्ड- पॉलिटिकल एनालिसिस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनकी हाल ही में किताब आई है ‘नरेंद्र मोदी सेंसर्ड’।
इसके साथ ही मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभाष कुमार को अकेडमिशियन ऑफ द ईयर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, 2018 से सम्मानित किया गया। वहीं जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिंह को ‘वंदना मीडिया अकेडमिशियन ऑफ द ईयर इन प्रोमोटिंग ग्लोबल कल्चर, 2018’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वंदना मीडिया बेस्ट वीडियो एडिटर का अवॉर्ड अर्वित राज को हासिल हुआ तो शाइन दिल्ली के कौशल कुमार को कॉन्ट्रीब्यूशन इन द फील्ड ऑफ डिजिटल मीडिया अवॉर्ड मिला। वहीं विपुल कुमार को वंदना मीडिया डिजिटल मीडिया प्रोड्यूसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- जबकि एबीपी न्यूज के डिप्टी प्रोड्यूसर अभिनव शाह को टीवी न्यूज प्रोडक्शन के लिए वंदना मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वंदना मीडिया नेशनल अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ‘द हिंदू बिजनेस लाइन के सीनियर डिप्टी एडिटर शिशिर सिन्हा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर जनरल केजी सुरेश मौजूद थे। अवॉर्ड विजेताओं को शिशिर सिन्हा और केजी सुरेश ने शील्ड और बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के छात्र भी शामिल हुए।

यह भी देखे:-

फॉर्मेसी और मैनेजमेंट की इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
चौकी प्रभारी ने परिवार से बिछड़ी तीन वर्षीय माही  को परिजनों से मिलाया
ग्रेटर नोएडा : किसान सभा व सीटू ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पलायन करने वाले सभी हों वापस, UP में अब गुंडों का दमन करने वाली सरकार- CM योगी आदित्यनाथ
जीएल बजाज संस्थान में स्टार्टअप समिट का आयोजन, उद्योग जगत के विशिष्ट जन हुए सम्मानित
सुशील त्यागी बने अर्श काम्प्लेक्स आरडब्लूए के अध्यक्ष
ऋग्वेद पारायण महायज्ञ, हर गृहस्थ को प्रतिदिन पंच महायज्ञ करने के लिए कहा है धर्मशास्त्रों ने भी : श्...
जीबीयू परिवार ने चांद्रायन-३ का चंद्रमा की सतह पर उतरने का साक्षी बना
बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन 
व्यापार संघ जगतफार्म की नई कार्यकारिणी का गठन 
क्षेत्रीय सासंद द्वारा कौशल विकास केन्द्र का कैम्प आयोजित करने की माँग
गृह कलेश के चलते लगाई फांसी
स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते मेडल
WhatsApp पर मौजूद है दो कमाल के सीक्रेट फीचर्स, चुपके से पढ़ें किसी के मैसेज, चैटिंग करते हुए किसी क...
ग्रेटर नोएडा : बीटा 1 सेक्टर में लोगों का जीना हुआ दुश्वार
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 : चुनाव ड्यूटी पर लगे कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण