दादरी में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो – डॉ. आनंद आर्य
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 10 बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरु करने के बाद दादरी में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की मांग शुरू हो गई है। बता दें अभी जिन शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की बात है उनमें गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, वृन्दावन, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व शाहजहांपुर को शामिल किया गया है। आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द आर्य ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को दादरी के विकास के नाम पर प्रतिमाह करोड़ों रुपए दादरी में बैनामे के दौरान स्टाम्प शुल्क साथ 2 प्रतिशत राशि अतिरिक्त रूप से भेजी जाती है जिसमें सड़क, नगर परिवहन और जल निकासी की सुविधा दादरी को मिलने का अनुबंध है। डॉ. आनन्द आर्य ने मांग की है कि इस अनुबन्ध के अतिरिक्त जनहित में गाजियाबाद की इलेक्ट्रिक बस सेवा में दादरी को सम्मलित किया जाए ताकि दैनिक यात्रियों के अलावा आम जनता को भी इस सेवा का भरपूर लाभ मिल सके और नगर में प्रदूषण का स्तर घटे।