एसटीएफ के हत्थे चढ़े छेमार गैंग के बदमाश
ग्रेटर नोएडा। पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर घुमंतू जनजातियों के छेमार गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किया है। ये लोग खूनी डाका डालने के लिए मशहूर हैं।
पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने बीती रात को जनपद सहारनपुर के कुतुब शेर थाना क्षेत्र से बीती रात को एक मुठभेड़ के बाद घुमंतू जनजाति छेमार गैंग के चार डकैतों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम दिलवाला उर्फ गोखड़ा उर्फ दिलशाद पुत्र इदरीश, नौशाद पुत्र इरशाद, राज मियां उर्फ मुन्ना उर्फ युवराज अजगर तथा रोहित उर्फ गोपाला को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाशों में से एक दिलवाला की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने वर्ष 2003 में जनपद सहारनपुर में डकैती डाली थी।
घटना के समय इन लोगों ने दो व्यक्तियों की हत्या कर दी थी। तब से दिलवाला फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एक अन्य बदमाश राज मियां आगरा जेल में 8 साल से बंद था। वह एक वर्ष पूर्व ही जेल से छूट कर आया था। उसने टौहित जनपद सहारनपुर में हत्या व डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने उत्तर प्रदेश हरियाणा व दिल्ली में लूटपाट हत्या व डकैती की कई वारदातें करने स्वीकार की है।