ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया दान उत्सव
ग्रेटर नोएडा : ईटा-२ स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में सामाजिक स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए गैर -सरकारी संगठन आभा मिशन के सहयोग से दान उत्सव मनाया गया। स्कूल के अध्यापक तथा अध्यापिकाओं के साथ -साथ विद्यार्थियों ने भी कपड़े , खाद्य वस्तुएँ , खिलौने ,पुस्तके ,कॉपियां , दरियां ,बर्तन आदि आवश्यकता की मूलभूत वस्तुएं दान की । सभी वस्तुएँ सूरजपुर मलिन बस्तियों एवं आर .के.ऊषा के स्कूल ‘अपना स्कूल’ के बच्चों में ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा- 3 के विद्यार्थियों द्वारा बाँटी गई । कक्षा 4के विद्यार्थी दिव्यांश ने अपना जन्म दिवस ‘अपना स्कूल’ के विद्यार्थियों के साथ केक काटकर मनाया और बच्चों को पार्टी देकर उनको प्रसन्न कर दिया ।
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने कविता गायन किया और कुछ गतिविधियों द्वारा सब बच्चो को प्रसन्नता प्रदान की और साथ ही चीज़ों को बाँटने से जो खुशी मिलती है उसका अनुभव किया ।स्कूल में दान उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चो में सामाजिक भावना का विकास करना एवं समाज के प्रति जागरूक करना था ।विद्यार्थियों के साथ- साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय ,अध्यापिकाएं बबीता ,सुशीला, कुन्तला व् साधना तथा संजय व दुष्यंत जी ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया ।