मोदी की कार्यवाही से काफी खुश हैं शारदा विश्वविद्यालय के शिक्षक
ग्रेटर नोएडा। पिछले दिनों भारतीय वायुसेना द्वारा पकिस्तान में किया गया एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में ख़ुशी का माहौल है. जगह-जगह लोग हर वर्गों में जश्न मना रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शारदा विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शिक्षकगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान की खिलाफ कार्यवाही से काफी त्साहित है. देशभक्ति से ओत-प्रोत शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यवाही की काफी सराहना की। शारदा विश्वविद्यालय के लेक्चरर रवि शंकर उपाध्याय ने बताया की नरेंद्र मोदी ने काफी साहस पूर्वक कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया है। रवि उपाध्याय के साथ सभी शिक्षकों ने पाकिस्तान के द्वारा की गई घिनौनी हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।