80 लीटर एथलॉन बरामद, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा:बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र से शराब बनाने में प्रयुक्त 80 लीटर एथलॉन बरामद की है। जिसमें पुलिस ने एक ट्रांसपोर्टर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 दिन पहले ही फैक्ट्री पर छापा मारा था। जिसमें भारी मात्रा में एथलॉन से भरे फैक्ट्री में ड्रम बरामद किए गए थे। वही तीन केंद्रों में भी यह बरामद की गई थी जिसमें पुलिस ने छापा मारकर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था। इन्हीं की निशानदेही पर मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बादलपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर शराब बनाने में प्रयोग होने वाली 80 लीटर एथलॉन बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे चार दिन पूर्व भी पुलिस ने 25 हजार  लीटर एथलॉन बरामद किया था। तथा 10 लोगों की गिरफ्तारी की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुधनगर ने बताया कि सुबह को एक सूचना के आधार पर थाना बादलपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर 80 लीटर एथनॉल बरामद किया है। यह पदार्थ शराब बनाने में प्रयोग होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनमोल गुप्ता, सानू कुमार गुप्ता, विकी रंजन सिंह, अमित कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे पंजाब और राजस्थान से एथनॉल लाकर ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में इकट्ठा करते हैं, तथा यहां से यह लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को यह पदार्थ सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे चार  दिन पूर्व थाना बादलपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी पर छापा मारकर वहां से 25 हजार लीटर एथलॉन बरामद किया था ,तथा 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी देखे:-

व्यापारियों का शोषण कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार - कृष्ण नागर
चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स नोएडा चैप्टर की शुरुआत
चलती कार में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान
श्री साईं अक्षरधाम मंदिर में आज शाम होगा फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प
आईआईएमटी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दर्दनाक :  मासूम बच्चे की नाले में गिरकर मौत, यमुना प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप 
भारत पहुंची डेनमार्क की प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने की अगवानी
बृजेश भाटी बने राष्ट्रीय प्रवक्ता व आलोक नागर बने  प्रदेश मीडिया प्रभारी
यथार्थ सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल परिसर में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया
असंतुलित होकर सड़क पर गिरा बाईक सवार, मौत
गणेशोत्सव में सजी कवियों की महफ़िल, दसवें दिन कवियों ने समां बांधा
नोएडा पुलिस का आपरेशन क्लीन -19 अभियान, चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
किसान आयोग बनने से ही सुधरेगी किसान की हालत : ठाकुर भानुप्रताप सिंह
20 वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
एएनएम केंद्रों पर आयोजित हुआ सुपोषण स्वास्थ्य मेला
प्राचीन कालीन बाराही मेला का 29 मार्च से होगा आगाज , विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति