80 लीटर एथलॉन बरामद, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा:बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र से शराब बनाने में प्रयुक्त 80 लीटर एथलॉन बरामद की है। जिसमें पुलिस ने एक ट्रांसपोर्टर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 दिन पहले ही फैक्ट्री पर छापा मारा था। जिसमें भारी मात्रा में एथलॉन से भरे फैक्ट्री में ड्रम बरामद किए गए थे। वही तीन केंद्रों में भी यह बरामद की गई थी जिसमें पुलिस ने छापा मारकर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था। इन्हीं की निशानदेही पर मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बादलपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर शराब बनाने में प्रयोग होने वाली 80 लीटर एथलॉन बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे चार दिन पूर्व भी पुलिस ने 25 हजार लीटर एथलॉन बरामद किया था। तथा 10 लोगों की गिरफ्तारी की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुधनगर ने बताया कि सुबह को एक सूचना के आधार पर थाना बादलपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर 80 लीटर एथनॉल बरामद किया है। यह पदार्थ शराब बनाने में प्रयोग होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनमोल गुप्ता, सानू कुमार गुप्ता, विकी रंजन सिंह, अमित कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे पंजाब और राजस्थान से एथनॉल लाकर ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में इकट्ठा करते हैं, तथा यहां से यह लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को यह पदार्थ सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे चार दिन पूर्व थाना बादलपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी पर छापा मारकर वहां से 25 हजार लीटर एथलॉन बरामद किया था ,तथा 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।