आईआईएमटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं में एअर स्ट्राइक के बाद जबरजस्ती जोश
ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान पर हुए एअर स्ट्राइक के बाद नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह के छात्र -छात्राओं में जबरदस्त आईआईएमटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं में एअर स्ट्राइक के बाद जबरजस्ती जोश था। छात्र -छात्राओं का कहना था कि आंतकवादियों और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाब दिया गया ।
प्रोफेसर अमित शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का माकूल जवाब दिया गया है। पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि अब उसकी हरकतों पर भारत शांत नहीं बैठेगा । पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन अनिल निगम ने कहा कि ईँट का जवाब पत्थर से दिया गया है, आंतकवादी और पाकिस्तान यही भाषा समझते हैं । मैनेजमेंट विभाग के निदेशक डॉ राहुल गोयल ने कहा कि पहले ऊरी की सर्जिकर स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एअर स्ट्राइक से पाकिस्तान के नापाक इरादों पर लगाम लगेगी।