भारत-पाक मैच: हम देश के फैसले के साथ -कोहली
पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान को लेकर देश में जबर्दस्त आक्रोश है और हर कोई पड़ोसी मुल्क से सभी संबंध खत्म करने की वकालत कर रहा है. इस कायराना हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आगामी वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है.
पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में होने वाले मैच को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विशाखापटनम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमारा रुख सख्त है, हम देश के साथ खड़े हैं. हमारा राष्ट्र क्या चाहता है और बीसीसीआई क्या फैसला करता है हम उसके साथ रहेंगे.’वहीं उन्होंने इस घटना को लेकर कहा, ‘आतंकी हमले की घटना दुखद थी. हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम की तरफ से संवेदनाएं हैं.’