एनजीटी के नियमों का उलंघन कर रहे बिल्डर का दो प्लांट सीज
ग्रेटर नोएडा। जनपद में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने के सापेक्ष जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सुपर टेक कंपनी के दो प्लांट को सीज कर दिया गया है। सीज किए गए प्लांटों पर 5 लाख रूपये का जुर्माना भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने के सापेक्ष लगाया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा की गई कार्यवाही में दोनों प्लांट पर चार अधिकारियों को भी गिरफ्तार करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। जिसमें नरेश यादव क्वालिटी इंजीनियर, सीके त्यागी प्लानिंग मैनेजर, अनिल कुमार प्रोडक्शन मैनेजर तथा राकेश पाल सिंह फायर टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में कहीं पर भी यदि एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो इसी प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी की जाएगी।