26 वर्षीय विवेक पाटिल ने 6 दिन में ऐसे जमा किए 6 करोड़ रुपये, शहीदों के परिवार को करेगा Donate
नई दिल्ली: अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के 26 वर्षीय विवेक पाटिल ने 6 दिन में 6 करोड़ इकट्ठे कर लिए हैं. 26 वर्षीय विवेक पटेल यूएस में रहता है. उसने फंड रेज करने के लिए फेसबुक पर एक पेज बनाया. विवेक ने 15 फरवरी को फेसबुक पर पेज इसलिए बनाया क्योंकि वो यूएस के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डोनेट नहीं कर पा रहा था. CRPF में पैसे डोनेट करने का टारगेट 5 लाख डॉलर (3.5 करोड़ रुपये) रखा था. लेकिन उनके इस पेज से 6 दिन में 22 हजार लोग जुड़े और 850,000 डॉलर इकट्ठे हो गए. लोग विवेक की काफी तारीफ कर रहे हैं. कई देशों से उनके पास मदद के लिए कॉल आए. लोकल रेडियो स्टेशन ने भी उनकी मदद की. अब बड़ा सवाल है कि इन पैसों को सही हाथों में कैसे दिया जाए. जिन्होंने पैसे डोनेट किए थे. उनके पास कई सवाल थे.