द्रोणचार्य मंदिर में चोरी का प्रयास
दनकौर:बीती रात दनकौर कस्बे में स्थित ऐतिहासिक गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर मंदिर में चोरी करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा द्रोणाचार्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर मंदिर में लगी ग्रील को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। वहीं मुख्य मंदिर का ताला को तोड़ने में असफल रहे, जिससे मंदिर मे चोरी नहीं कर सके। मालूम हो कि आए दिन दनकौर में अज्ञात चोरों के द्वारा सॉफ्ट टारगेट बनाते हुए मंदिरों को ही टारगेट बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर पूरी मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई। गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए थे। मंदिर में विगत दिनों पहले भी चोरो ने मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था। उस चोरी की घटना में चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। — साभार ख़ालिद सैफी